Image Credit: iStock

साबूदाना खि‍चड़ी

Image Credit- iStock

साबूदाना को कुछ देर पानी से धोएं. फिर उन्हें कपड़े में बांधकर फ्रिज में रख लें.

Image credit: iStock

मुख्य सामग्री

घी

मूंगफली

उबले आलू

साबूदाना

Image credit: Getty

मुख्य सामग्री

हरा धनिया

कुटी काली मिर्च

कटी हरी मिर्च

काला नमक

बनाने की विधि

भीगे साबूदाना में कुटी मूंगफली, काला नमक डालकर मिला लें.

बनाने की विधि

अब पैन में घी गर्म करें. इसमें जीरा डालकर भूनें.

बनाने की विधि

अब उबले आलू डालें, इसमें नमक, कटी हरी मिर्च, कुटी काली मिर्च डालकर मिला लें.

बनाने की विधि

इसमें साबूदाना और मूंगफली का मिश्रण मिलाएं. ऊपर से काली मिर्च डालकर मिला लें.

बनाने की विधि

ऊपर से हरा धनिया डालकर मिलाएं.

बनाने की विधि

तुरंत सर्व करें. इसे गर्मागर्म खाने का मज़ा ही कुछ और है.

और रेसिपीज के लिए विज़िट करें

Image Credit: iStock

food.ndtv.com/hindi