Image Credit: iStock

नाश्ते में ट्राई करें ये कचौड़ी रेसिपीज़

सर्दियों की सुबह अगर नाश्ते में टेस्टी स्टफिंग वाली गर्मागर्म कचौड़ी खाने को मिल जाए तो यह किसी ट्रीट से कम नहीं होगी. 

Video Credit: Getty

Image Credit: iStock

आइए जानते हैं कुछ ऐसी कचौड़ी रेसिपीज़ के बारे में, जिसे आप नाश्ते में बना सकते हैं.

मटर कचौड़ी

इसमें उबले मटर को पीसकर मसाले और बेसन के साथ भूना जाता है. फिर आटे में इस स्टफिंग को भरकर कचौड़ी बनाई जाती है.

Video Credit: Getty

प्याज कचौड़ी

इसमें मसाले और बेसन के साथ भुने प्याज की स्टफिंग को गूंथे हुए मैदे में भरकर कचौड़ियां बनाई जाती हैं.

Image Credit: iStock

पनीर की कचौड़ी

उत्तर प्रदेश की इस लोकप्रिय कचौड़ी में पनीर की स्टफिंग होती है, जिसे आलू की सब्जी के साथ खाया जाता है. 

Image Credit: iStock

मसाला कचौड़ी

इस गुजराती कचौड़ी में मूंगफली और नारियल से तैयार स्टफिंग को मसालेदार आटे में भरकर फ्राई किया जाता है.

Image Credit: iStock

हरे चने की कचौड़ी

इसमें ताजे हरे चने को दरदरा पीसकर मसालों के साथ भूना जाता है. फिर इसे आटे में भरकर कचौड़ी बनाई जाती है.

Image Credit: iStock

दाल कचौड़ी

इसमें उबली और पिसी मूंग दाल को मसाले के साथ भूनकर स्टफिंग बना लें. फिर इसे आटे में भरकर कचौड़ी बना लें.

Video Credit: Getty

और रेसिपीज के लिए विज़िट करें

Image Credit: iStock