World Heart Day 2018: हर साल 29 सितंबर को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य दिल की बीमारियों के प्रति और दिल की सेहत के प्रति जागरुकता फैलाना होता है. वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन या WHF (World Heart Federation) हर साल इसे एक नई थीम के साथ मनाता है. इस साल World Heart Day 2018 का थीम है माई हार्ट, योर हार्ट (My Heart, Your Heart). कहते हैं कि अच्छा लाइफस्टाइल पाने के लिए व्यक्ति को अपना स्वास्थ्य बेहतर रखना बेहद ज़रूरी होता है. मार्किट में मिलने वाले मौसमी फल और सब्जियों का सेवन दिल को दुरुस्त तथा शरीर को स्वस्थ रखने का सर्वोत्तम उपाय माना जाता है. ऐसा करने के लिए कई लोग सुबह नाश्ते में लाइट डाइट लेते हैं, तो कई ऐसा मानते हैं कि रात में हल्का आहार लेने से सेहत को बहेतर किया जा सकता है. तो चलिए इस मौके (World Heart Day) पर एक नजर उन आहारों पर ड़ालते हैं जो सुबह के नाश्ते में लेने से आपके दिल की सेहत होगी बेहतर (Heart-Healthy Breakfast Ideas in Hindi)
World Heart Day 2018: स्वस्थ दिल के लिए ये 10 चीज़ें हैं जरूरी
सीमित मात्रा में और रात को हल्का खाना लेना अच्छी सेहत का मंत्र है. अगर आप फूड सप्लीमेंट्स का उपयोग कर रहे हैं, तो यह लेना आपके लिए खतरनाक हो सकता है”. अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के मुताबिक, बीटा कैरोटीन और विटामिन-ई वाले स्पलीमेंट्स चाहे अलग-अलग लिए जाएं या फिर एक-दूसरे के साथ, इनका सेवन दिल के रोगों को बढ़ावा दे सकता है. इसके अलावा विटामिन-डी की रोज़ाना ली जाने वाली 400 यूनिट भी बीमारी बढ़ने का कारण बन सकती है.

World Heart Day 2018: सीमित मात्रा में और रात को हल्का खाना लेना अच्छी सेहत का मंत्र है.
दिल के लिए काफी फायदेमंद है सरसों का तेल
दिल पर किस तरह असर डालते हैं फूड सप्लीमेंट्स (Food supplement effect on heart)
इस मौके (World Heart Day) पर जानें कि अगर किसी व्यक्ति को एक बार हार्ट अटैक आ चुका है और वह विटामिन-सी वाले सप्लीमेंट्स ले रहा है, तो उसे दोबारा हार्ट अटैक आने की पूरी संभावना है. इसके अलावा बीटा कैरोटीन सप्लीमेंट्स भी सेहत के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं.
चाय-कॉफी के शौकीन हैं, तो यह खबर है आपके लिए...

World Heart Day 2018: अपने आहार में पोषक तत्वों की कमी न करते हुए हेल्दी डाइट लेना काफी महत्वपूर्ण है.
दिल को लंबी उम्र देती है मुलेठी, गले, आंखों और त्वचा के लिए भी है फायदेमंद...
दिल की बीमारी से बचने के कुछ सुझाव (Healthy Heart Tips in Hindi)
World Heart Day 2018 पर यह भी जानें कि अपने आहार में पोषक तत्वों की कमी न करते हुए हेल्दी डाइट लेना काफी महत्वपूर्ण है. दिल की बीमारियों से बचना चाहते हैं, तो आहार में रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट्स लेने से बचें. इसके अलावा ट्रांस फैट से दूर रहते हुए रेड मीट का सेवन कम करें. (इनपुट्स आईएएनएस)