तरबूज के छिलकों से आज ही बनाएं यह स्वादिष्ट मिठाई, यहां देखें वीडियो

तरबूज का जूस बनाने के साथ सलाद, सूप और पॉपसिकल्स बनाने के लिए करते है. इन सबके बीच तरबूज को काटते वक्त हम अक्सर उसके छिलके को फेंक देते हैं.

तरबूज के छिलकों से आज ही बनाएं यह स्वादिष्ट मिठाई, यहां देखें वीडियो

खास बातें

  • तरबूज गर्मियों में मिलने वाला बेहद ही लाजवाब फल है.
  • तरबूज का इस्तेमाल कई व्यंजन बनाने के लिए किया जाता है.
  • यहां इसके छिलके से पेठा बनाया गया है.

तरबूज गर्मियों में मिलने वाला बेहद ही लाजवाब फल है. नरम और रसीला फल खाने में स्वादिष्ट होने के अलावा चिलचिलाती गर्मी के बीच हमें हाइड्रेट और ताजा रहने में भी मदद करता है. इस फल की मौसमी अच्छाई पोषक तत्वों से भरी हुई है जो समग्र स्वास्थ्य को कई तरीकों से लाभ पहुंचाती है. तरबूज में 90 प्रतिशत से ज्यादा पानी होता है और यह विटामिन और खनिजों का भंडार है. तरबूज को फल के रूप में खाने के अलावा इसका उपयोग कई तरह के व्यंजन बनाने के लिए भी किया जाता है. तरबूज का जूस बनाने के साथ सलाद, सूप और पॉपसिकल्स बनाने के लिए करते है. इन सबके बीच तरबूज को काटते वक्त हम अक्सर उसके छिलके को फेंक देते हैं, लेकिन क्या आपको मालूम है, इस छिलके का उपयोग आप लाजवाब मिठाई बनाने के लिए भी कर सकते हैं.

सिर्फ 2 मिनट में कैसे बनाएं हैदराबाद की लोकप्रिय स्पॉट इडली- यहां देखें

जी हां आपने एकदम सही सुना है! तरबूज से बनाएं जाने व्यंजनों के बारे में पढ़ते वक्त हमें एक रेसिपी मिली जिसमें उसके छिलके का इस्तेमाल एक लोकप्रिय भारतीय मिठाई बनाने के लिए किया गया है और इस मिठाई का नाम है पान पेठा. भारत में पेठा कई तरह से बनाया जाता है, जो खाने में बेहद ही स्वादिष्ट लगता है. वहीं यूट्यूबर व्लॉगर रेशू ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है और इस पेठा रेसिपी में पान बनाने के लिए तरबूज की छिलके का इस्तेमाल किया जोकि बेहद ही यूनिक आइडिया है. हमें यकीन है यह जानने के बाद अब आप भी इसकी रेसिपी जानने के लिए काफी उत्सुक हो गए होंगे. तो ​चलिए बिना किसी देरी के इसकी रेसिपी पर नजर डालते हैं.

कैसे बनाएं पान पेठा | पान पेठा रेसिपी:

1. सबसे पहले तरबूज के छिलके की बाहरी हरी परत को निकाल कर हटा लें और पैन में गरम पानी करें और सभी छिलकों को उसमें डालकर कुछ देर पकाएं.

2. जब छिलके नरम हो जाए तो इन्हें एक छलनी में निकालकर अलग रख दें.

3. एक कढ़ाही में चीनी और पानी डालकर चाशनी तैयार करें. चीनी के घुलने के बाद इसमें नींबू के स्लाइस डालें.

4. कुछ सेकेंड बाद नींबू के स्लाइस अलग करने के बाद चाशनी में गुलाब जल, ग्रीन फूड कलर और केवड़ा एसेंस डालकर मिलाएं.

5. इसके बाद इसमें तरबूज के छिलके डालें और 8 से 10 मिनट पकने दें. नरम होने के साथ इनका रंग भी हरा हो जाएगा.

6. गैस बंद करें और इन्हें ठंडा होने दें. और फीलिंग तैयार करें.

7. गुलकंद लें, इसमें नारियल मिक्स और टूटी फ्रूटी डालकर मिलाएं.

8. अब एक छिलका लें और फीलिंग रखकर पान का आकार दें और लौंग लगाकर इसें बंद करें.

9. सर्व करते वक्त लौंग हटाकर दें.

Instant Matar Paneer: कुछ ही मिनटों में डिनर के लिए इस तरह बनाएं स्वादिष्ट मटर पनीर- Recipe Inside

तरबूज के छिलकों से पान पेठा बनाने के लिए वीडियो देखें:

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com