दिनों-दिन बढ़ रहे वायु प्रदूषण से बीजिंग और तिआनजिन में रेड अलर्ट जारी

दिनों-दिन बढ़ रहे वायु प्रदूषण से बीजिंग और तिआनजिन में रेड अलर्ट जारी

खास बातें

  • तिआनजिन नगरपालिका ने जारी किया रेड एलर्ट
  • आज रात से 21 दिसंबर तक रहेगा जारी
  • इससे आ सकता है वायु क्वॉलिटी में सुधार
बीजिंग:

बीजिंग और उसके पड़ोसी तिआनजिन नगरपालिका ने इस साल वायु प्रदूषण के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया है। स्थानीय पर्यावरणीय सुरक्षा प्रशासन ने हाल ही में बताया कि यह रेड अलर्ट आज से रात आठ बजे से 21 दिसंबर तक जारी रहेगा। इस दौरान वायु की गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद है।

आपातकाल बचाव योजना के मुताबिक, लगातार चार दिनों से भारी वायु प्रदूषण को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। यदि वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 पहुंचता है तो रेड अलर्ट जारी किया जाता है।

पर्यावरणीय सुरक्षा मंत्रालय का कहना है कि बीजिंग और तिआनजिन के अलावा शिजियाझुआंग, ताइयुआन और झेंगझू सहित अन्य 21 शहर भी रेड अलर्ट जारी कर सकते हैं।

इसके अलावा, नौ अन्य शहरों के नारंगी अलर्ट जारी करने की संभावना है।

 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com