मोतियाबिंद के होने का खतरा कम करना चाहते हैं, तो खाएं हरी पत्तेदार सब्जियां

मोतियाबिंद के होने का खतरा कम करना चाहते हैं, तो खाएं हरी पत्तेदार सब्जियां

न्यूयॉर्क:

बड़े-बूढ़े कहते हैं कि हरी सब्जियां सेहत के लिए काफी लाभकारी मानी जाती है। ये काम करने की एनर्जी देने के साथ बॉडी के कई तरह की बीमारियों को होने से भी बचाती हैं। हरी सब्जियां प्रचुर मात्रा में लेने से प्राथमिक ओपन-एंगल ग्लूकोमा (पीओएजी) यानी मोतियाबिंद का खतरा 20 से 30 प्रतिशत कम हो जाता है।

शोध के मुताबिक, बोस्टन के ब्रिघम एंड वूमेन्स हॉस्पिटल एंड हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के जे. एच. कांग और उनकी टीम ने मुख्यरूप से हरे पत्ते वाली सब्जियों से निकाली गई नाइट्रेट की खुराक और पीओएजी के बीच संबंधों का मूल्यांकन किया।
 


उन्होंने 35 वर्षों से अधिक अवधि के दौरान 41,094 पुरुषों और 63,893 महिलाओं पर किए गए एक अध्ययन पर नजर डाली। इसमें पीओएजी के 1,483 मामलों की पहचान की गई। शोधकर्ताओं ने पाया कि अधिक नाइट्रेट की खुराक और हरी पत्तेदार सब्जियां भोजन में लेने से पीओएजी का खतरा 20-30 प्रतिशत कम हो जाता है।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पीओएजी ऑप्टिक नर्व के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण होती है और यह धीरे-धीरे बढ़ती है तथा यह लंबी अवधि में सामने आती है। यह शोध जामा आप्थैल्मोलॉजी नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।