ब्लड में ज़्यादा आयरन, डीएनए के लिए हो सकता है खतरनाक

ब्लड में ज़्यादा आयरन, डीएनए के लिए हो सकता है खतरनाक

लंदन:

आयरन की एक उच्च खुराक मानव शरीर में 10 मिनट के भीतर डीएनए को हानि पहुंचा सकती है। एक नए शोध में इसकी पुष्टि हुई है। इंपीरियल कॉलेज ऑफ लंदन से क्लेर शॉव्लिन के अनुसार, "हम पहले से ही जानते थे कि आयरन की बहुत अधिक मात्रा सेल्स के लिए हानिकारक होती है। इस अध्ययन में हमने आयरन के उन लेवल की जांच की है, जो आयरन की दवा लेने के बाद रक्त प्रवाह में पाए जाते हैं। हमने पाया है कि यह स्तर सेल्स को नुकसान पहुंचाने में सबसे आगे होते हैं।"

आयरन शरीर के लिए आवश्यक है। यह शरीर में ऑक्सीजन के बहाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसकी कमी से एनीमिया हो सकता है, जिससे थकान और सुस्ती की शिकायत होती है। इसलिए आयरन की सही मात्रा की जानकारी बहुत जरूरी है। 

यही नहीं, इस अध्ययन से ज्ञात हुआ है कि चिकित्सकों को अब मानक उपचार में उपयोग होने वाली आयरन की मात्रा और मानव शरीर पर आयरन से पड़ने वाले प्रभावों पर ध्यान रखने की जरूरत है। 

यह शोध 'पीएलओएस वन' नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)