सुअर के पैनक्रीअज़ ट्रांसप्लांटेशन से सही हो सकेगी डायबिटीज़

सुअर के पैनक्रीअज़ ट्रांसप्लांटेशन से सही हो सकेगी डायबिटीज़

चांग्शा:

चीन में टाइप-1 डायबिटीज़ से पीड़ित तीन मरीजों में सुअर के पैनक्रीयाज़ का ट्रांसप्लांट किया गया है। यह ट्रांसप्लांट सफल हुआ है, जो डायबिटीज़ की बीमारी के इलाज में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित हुई है। हुनान प्रांत के सेंट्रल साउथ यूनिवर्सिटी से संबद्ध ‘शिआंग्या हॉस्पिटल’ में जुलाई 2013 और फरवरी 2016 के बीच तीन ऑपरेशन किए गए।

अस्पताल से जुड़े प्रोफेसर वांग वेई के अनुसार, इस ऑपरेशन के बाद एक मरीज के इंसुलिन का उपयोग 80.5 प्रतिशत, दूसरे का 57 प्रतिशत और तीसरे मरीज का करीब 56 प्रतिशत तक कम हुआ। इस ट्रांसप्लांट को सिडनी, ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं की साझेदारी में किया गया।

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)