पीले बुखार का कहर शूरु, दो मामलों की पुष्टि

पीले बुखार का कहर शूरु, दो मामलों की पुष्टि

बीजिंग:

बीजिंग स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन नगरपालिका आयोग ने पीले बुखार के दो नए मामलों की पुष्टि की है। देश में कुछ दिन पहले ही पीले बुखार का मामला सामने आया था।

आयोग ने हाल ही में कहा कि नए मामलों में से एक का लक्षण नौ मार्च को यांग नाम के मरीज में सामने आया था, जिसके एक सप्ताह बाद ही वह बीजिंग लौट गया था।

अन्य मरीज चान में भी 11 मार्च को अंगोला में लक्षण नजर आया था, जिसके बाद वह गुरुवार को बीजिंग पहुंचे।

दोनों की उम्र 44 वर्ष है। इन्हें अंगोला जाने से पहले टीका लगाया गया था। यांग फुजियान प्रांत और चेन सिचुआन प्रांत से हैं।

गौरतलब है कि पीला बुखार एक संक्रमण है, जो मच्छरों के काटने से फैलता है और समय रहते इसकी रोकथाम बहुत जरूरी है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)