आलू से बनाएं ये 7 मज़ेदार व्यंजन

Image Credit: iStock

16वीं सदी में पुर्तगाली व्यापारी आलू को भारत लाए. मुग़ल साम्राज्य में पहली बार इसका इस्तेमाल करी और पुलाव बनाने के लिए किया गया था.

आलू... आया कहां से

Video Credit: Getty

आलू से रिच डिश या कम्फर्ट फूड भी बनाया जा सकता है. यहां हैं ब्रेकफास्ट के लिए आलू से बनने वाले 7 मज़ेदार व्यंजनों की रेसिपी.

Image Credit: iStock

यह नॉर्थ इंडियन ब्रेकफास्ट रेसिपी है, जिसे नाश्ते में परोसा जाता है. इसमें पूरी को आलू की सब्ज़ी के साथ परोसा जाता है.

बेड़मी पूरी - रसेदार आलू

Image Credit: iStock

यह दुनियाभर में खूब लोकप्रिय सैंडविच है, जिसे आलू और मटर की मसालेदार फिलिंग तैयार कर ब्रेड में लगाकर तैयार किया जाता है.

आलू मटर सैंडविच

Image Credit: iStock

यह न सिर्फ झटपट तैयार होने वाला स्नैक है, बल्कि बच्चों के टिफिन के लिए भी अच्छा विकल्प है.

आलू टिक्की

Video Credit: Getty

सुबह-सुबह आलू का परांठा मिल जाए तो क्या कहने... इसे आप अचार, चटनी या रायते के साथ खा सकते हैं.

आलू परांठा

Image Credit: iStock

क्रिस्पी समोसा ब्रेकफास्ट में खाने के लिए अच्छा विकल्प है, इसे आप हरी चटनी के साथ खा सकते हैं.

आलू समोसा

Image Credit: iStock

आलू और अरारोट से तैयार मसाला पूरी खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती है. इसे चटनी, अचार या सब्ज़ी के साथ सर्व कर सकते हैं.

मसाला पूरी

Image Credit: iStock

आलू का यह स्पाइसी स्नैक कर्नाटक में काफी लोकप्रिय है. आलू की बॉल्स बनाकर इन्हें बेसन में डिप करके फ्राई किया जाता है.

आलू बोंडा

Image Credit: iStock

और रेसिपीज के लिए
विज़िट करें

Image Credit: iStock