Image Credit: iStock
    आम श्रीखंड रेसिपी
            
मुख्य सामग्री
   कटा आम
 कैस्टर शुगर
 दही, फेंटा हुआ
          Image Credit: iStock
 मसाले
  इलायची पाउडर
 केसर
 आम प्यूरी
            बर्तन में दही और कैस्टर शुगर को डालें और फेंट लें.
             अब आम की प्यूरी डालें और उसे स्मूद होने तक फेंटें.
             अब इसमें केसर और इलाइची पाउडर डालकर मिलाएं.
             इसमें अब आम के टुकड़े डालें और एक गाढ़ा मिश्रण तैयार करें.
             दूसरे बर्तन में डालें और सर्व करें.
           आम गर्मी के मौसम में खूब खाया जाता है और श्रीखंड में आम का स्वाद बेहद ही लाजवाब लगता है.
   Image Credit: iStock
          Image Credit: iStock
 और रेसिपीज़ के लिए क्लिक करें-