Image Credit: iStock

आम श्रीखंड रेसिपी

मुख्य सामग्री

कटा आम

कैस्टर शुगर

दही, फेंटा हुआ

Image Credit: iStock

मसाले

इलायची पाउडर

केसर

आम प्यूरी

बर्तन में दही और कैस्टर शुगर को डालें और फेंट लें.

Step 1

अब आम की प्यूरी डालें और उसे स्मूद होने तक फेंटें.

Step 2

अब इसमें केसर और इलाइची पाउडर डालकर मिलाएं.

Step 3

इसमें अब आम के टुकड़े डालें और एक गाढ़ा मिश्रण तैयार करें.

Step 4

दूसरे बर्तन में डालें और सर्व करें.

Step 5

आम गर्मी के मौसम में खूब खाया जाता है और श्रीखंड में आम का स्वाद बेहद ही लाजवाब लगता है.

Image Credit: iStock

Image Credit: iStock

और रेसिपीज़ के लिए क्ल‍िक करें-