अचारी भिंडी रेसिपी

Image Credit: iStock

Image credit: Getty

इस रेसिपी में भिंडी की सब्जी को अचार का स्वाद दिया गया है. इस अचारी भिंडी को आप प्लेन रोटी या परांठे के साथ खा सकते हैं.

Image Credit: iStock

मुख्य सामग्री

भिंडी
 टमाटर प्यूरी
 सरसों के दाने
सरसों का तेल
सूखी हरी मिर्च

Image Credit: Getty

अन्य सामग्री

 कलौंजी
 सौंफ
 हींग
 नमक
लाल मिर्च
हल्दी पाउडर
जीरा

Image Credit: Getty

सरसों का तेल गर्म कर इसमें भिंडी को भून लें.

STEP 1

अब गर्म तेल में सूखी लाल मिर्च, सरसों के दाने, जीरा, सौंफ, कलौंजी भून लें. इसके बाद इन्हें पीस लें.

STEP 2

गर्म तेल में हींग, हल्दी, टमाटर की प्यूरी और नमक डालकर पकाएं.

STEP 3

अब इसमें तली हुई भ‍िंडी डालकर मिला लें. सभी मसालों को भूनने के बाद पीसकर तैयार पाउडर इसमें डालें.

STEP 4

चटपटी और मसालेदार अचारी भ‍िंडी तैयार है.

STEP 5

और रेसिपीज़ के लिए विज़िट करें

Image Credit: Getty

food.ndtv.com/hindi