इलाहाबाद की मशहूर तहरी

Image Credit: iStock

मुख्य सामग्री

Image Credit: iStock

प्याज़

चावल

दालचीनी स्टीक

तेज़ पत्ता

आलू

लहसुन पेस्ट

हरी इलायची

काली इलायची

लौंग

काली मिर्च

मुख्य सामग्री

Image Credit: iStock

गोभी

गाजर

नमक

हींग का पानी

लाल मिर्च पाउडर

हरा धनिया

दही

मटर

बीन्स

अन्य सामग्री

Image Credit: iStock

हल्दी पाउडर

धनिया पाउडर

जीरा पाउडर

हरी मिर्च

अदरक पेस्ट

पैन में तेल गर्म करें और इसमें कटे आलू डालकर फ्राई करें.

स्टेप  1

एक भारी तले वाले पैन में तेल गर्म कर सारे सूखे मसाले डालें.

स्टेप  2

कटे हुए प्याज़, अदरक, लहसुन और हरी मिर्च डालकर अच्छे से मिला लें.

स्टेप  3

पिसा हुआ जीरा और धनिया, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हींग का पानी डालें और नमक डालकर मिला लें.

स्टेप  4

फिर मसाला बेस में कटी हुई गाजर, फूल गोभी, हरी बीन्स और मटर, आलू, दही डालकर मिला लें.

स्टेप  5

अब धनिया पत्ती और चावल डालकर मिलाएं. फिर पानी डालकर सीटी दिलाएं.

स्टेप  6

गर्मा-गर्म सर्व करें.

स्टेप  7

और रेसिपीज के लिए
विज़िट करें

Image Credit: iStock