Image Credit: iStock
तीन चीजों से बनाएं आंवला मुरब्बा
मुख्य सामग्री
1 चुटकी इलायची पाउडर
1 कप शुगर
250 ग्राम आंवला
कैसे बनाएं
एक स्टीमर में आंवले रख के इन्हें नरम होने तक स्टीम कर लें.
कैसे बनाएं
एक पैन में स्टीम आंवले और शुगर डालकर शुगर मेल्ट होने तक पकाएं.
कैसे बनाएं
इसके बाद इसमें इलायची पाउडर डालें.
कैसे बनाएं
इसे एक बाउल में निकालर 2 दिन के लिए एक साइड रख दें.
कैसे बनाएं
आंवला मरब्बा बनकर तैयार है इन्हें सर्व करें और खाएं.
कैसे बनाएं
आंवला मुरब्बा बनाते समय चीनी का अनुपात सही रखना जरूरी है. वर्ना यह स्वाद को बिगाड़ सकता है.
Image Credit: iStock
कैसे बनाएं
आंवला मुरब्बा कई दिनों तक खाया जा सकता है. तो इसे एक एयरटाइट बॉक्स में रखें.
Image Credit: iStock
और रेसिपीज के लिए विज़िट करें
Image Credit: iStock
food.ndtv.com/hindi