आंध्र क्रैब मीट मसाला रेसिपी

Image Credit: istock

मुंह में पानी ला देने वाली यह रेसिपी आंध्र की है. क्रैब के मीट को मसालों, चॉप मसाले के साथ पकाया जाता है. इसे चावल और रोटी के साथ सर्व करें.

Image Credit: istock

क्या है खास

मुख्य सामग्री

Image Credit: istock

करी पत्ता

हरी मिर्च

टमाटर

क्रैब मीट

अन्य सामग्री

Image Credit: istock

तेल

प्याज़

पानी

हरा धनिया

मसाले

image Credit: istock

चॉप मसाला

गरम मसाला

हल्दी पाउडर

लाल मिर्च पाउडर

धनिया पाउडर

नमक

पैन में तेल गर्म कर इसमें जीरा और प्याज़ डालकर भून लें.


स्टेप 1

अब हरी मिर्च, करी पत्ता डालकर मिलाएं.

स्टेप 2

अब गरम मसाला, टमाटर डालकर मसाला भूनें.

स्टेप 3

इसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और नमक डालकर भूनें.

स्टेप 4

अब पानी, क्रैब मीट, हरा धनिया, चॉप मसाला डालकर पकाएं. ज़रूरत पड़ने पर पानी डालकर पका लें.


स्टेप 5

इसे गर्मागर्म उबले चावल या रोटी के साथ सर्व करें.

स्टेप 6

और रेसिपीज के लिए
विज़िट करें

Image Credit: istock

food.ndtv.com/hindi