Image Credit: Getty
   आयुर्वेदिक हर्ब्स
 Weight Loss
              बढ़ा हुआ वजन न केवल शरीर को बेडोल, सुंदरता को खराब करने, बल्कि कई बीमारियों की वजह भी बन सकता है. 
   Video Credit: Getty
              बिना जिम जाए वजन को घरेलू उपायों से कम कर सकते हैं. 
   Video Credit: Getty
            इन हर्ब का सेवन कर वजन के साथ पाचन को भी बेहतर रख सकते हैं. 
   Image Credit: Getty
            त्रिफला तीन चीजों से बनाया जाता है. अमलकी, बिभीतक और हरितकी का इस्तेमाल कर वजन कम कर सकते हैं. 
   त्रिफला
 Image Credit: Getty
            हल्दी को खाना पकाने के अलावा चोट, घावों, सूजन, इंफेक्शन और वजन को कम करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. 
   हल्दी
 Image Credit: Getty
            रोजाना सुबह दालचीनी चाय का सेवन कर वजन को आसानी से कम किया जा सकता है. 
   दालचीनी
 Image Credit: Getty
            अदरक में एंटी-ऑक्सीडेंट जैसे गुण पाए जाते हैं. अदरक वाले पानी का सेवन कर वजन को कम कर सकते हैं. 
   अदरक
 Image Credit: Getty
            मेथी के पानी का सेवन कर वजन के साथ-साथ डायबिटीज को भी कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. 
   मेथी
 Image Credit: Getty
              Image Credit: Getty
 और स्टोरीज के लिए क्लिक करें.
       Click Here