Image Credit: iStock
  रेसिपी
 पकौड़ा
 बेबी कॉर्न
         Image Credit: iStock
 मुख्य सामग्री 
             मसाला और मसाला 
    जीरा पाउडर
 धनिया पाउडर
 लाल मिर्च पाउडर
 सोडा
    Image Credit: iStock
         मसाला और मसाला 
    अदरक-लहसुन का पेस्ट
 हल्दी पाउडर
 नमक
    Image Credit: iStock
            पैन में पानी लेकर इसमें नमक मिक्स कर लें. उसमें बेबी कॉर्न डालें, करीब तीन मिनट के लिए इन्हें उबालें.
 कैसे बनाएं 
  Step 1
              मैदा, बेसन, नमक, सभी मसाले और सोडा डालकर बैटर तैयार करें. इसे फ्रिज में करीब 15 मिनट के लिए रखें.
 कैसे बनाएं 
  Step 2
              दूसरे बर्तन में अदरक-लहसुन का पेस्ट, मसाले और तेल डालकर अच्छे से मिला लें.
 कैसे बनाएं 
  Step 3
              उबले हुए बेबी कॉर्न डालकर मिलाएं और 15 मिनट के लिए फ्रिज में रखें.
 कैसे बनाएं 
  Step 4
              मसाला पेस्ट लगे बेबी कॉर्न को बैटर में डिप करें और तेल में फ्राई कर लें.
 कैसे बनाएं 
  Step 5
              सॉस या चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें.
 कैसे बनाएं 
  Step 6
            यहाँ क्लिक करें 
  Image Credit: iStock