Image Credit: iStock
बकरीद स्पेशल चिकन डिश
इस बकरीद कुछ खास चिकन रेसिपी बनाकर आप फैमिली का दिल जीत सकते हैं. जानते हैं इन चिकन रेसिपीज़ के बारे में.
Video Credit- Getty
ये एक फेमस पाकिस्तानी चिकन डिश है, जिसमें चिकन और छोले को एकसाथ मसाले और दही में पकाया जाता है.
छोलिया मुर्ग
Video Credit- iStock
चिकन कीमा में ब्रेड क्रंब्स और मसाले मिक्स कर के इसके बॉल्स बना लें और तल लें. फिर इसे चिकन की ग्रेवी में डाल दें.
चिकन कोफ्ता
Image Credit: iStock
चिकन को मसालों के साथ उबालें. फिर टमाटर-काजू का पेस्ट, दही और मसालों को अच्छी तरह भूनकर इसमें चिकन को मिला लें.
चिकन भरता
Image Credit: iStock
इसमें जीरा, राई, कलौंजी और मेथी दाना को धीमी आंच पर सेक कर पाउडर बना लेंं और इसे पके हुए चिकन के साथ मिला लें.
अचारी मुर्ग
Image Credit: iStock
चिकन कीमा को प्याज़ और मसाले के साथ भूनकर स्टफिंग बना लें. फिर इसे दूध से गूंथे आटे में भरकर परांठा बनाएं.
चिकन मुग़लई परांठा
Image Credit: iStock
बकरीद का मौका हो और बिरयानी न बने!
पके चिकन को अधपके चावल के साथ लेयरिंग कर बिरयानी बनाएं.
चिकन बिरयानी
Image Credit: iStock
मैरिनेटेड बोनलेस चिकन को ग्रिल पैन में अच्छी तरह सेक लें. फिर इसे ग्रेवी के साथ टॉस कर लें.
चिकन टिक्का
Video Credi- Getty
Image Credit- iStock
पूरी रेसिपी के लिए क्लिक करें