Image Credit: iStock
    सर्दियों में खजूर खाने के फायदे
            पोषक तत्वों से भरपूर खजूर शरीर में गर्मी पैदा करता है इसलिए आमतौर पर सर्दियों के दौरान खजूर खाने की सलाह दी जाती है.
   Image Credit: iStock
              आइए जानते हैं खजूर से होने वाले फायदों के बारे में...
   Video Credit: Getty
            खजूर को न्यूट्रिएंट्स का भंडार कहा जाता है. रोजाना दूध के साथ खजूर खाने से इम्यूनिटी को मजबूत बनाया जा सकता है. 
   इम्यूनिटी
 Image Credit: iStock
            इसमें कैल्शियम, आयरन, फॉस्फोरस और मैग्नीशियम जैसे कई खनिज होते हैं जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं. 
   हड्डी
 Image Credit: iStock
            खजूर को आयरन का अच्छा सोर्स माना जाता है. जिन्हें खून की कमी की शिकायत होती है उन्हें खजूर खाने की सलाह दी जाती है. 
   खून की कमी
 Image Credit: iStock
            खजूर में पर्याप्त मात्रा में ग्लूकोज, फ्रक्टोज और सुक्रोज पाया जाता है, जो तुरंत एनर्जी देने में मदद कर सकते हैं. 
   एनर्जी
 Image Credit: iStock
              खजूर में मौजूद विटामिन सी स्किन के लिए अच्छा माना जाता है. भीगे खजूर खाने से स्किन को ग्लोइंग बना सकते हैं. 
   स्किन
 Video Credit: Getty
            खजूर घुलनशील और अघुलनशील दोनों तरह के फाइबर का एक समृद्ध स्रोत है. ये पाचक रस के स्राव को बढ़ाने में मदद करते हैं.
   पाचन
 Image Credit: iStock
             Image Credit: iStock
 पूरी रेसिपी के लिए क्लिक करें