Image Credit Getty
बनाएं बेसन लड्डू
भोग का थाल
भोग में सबसे ज्यादा बेसन के लड्डू प्रयोग किए जाते हैं. इन्हें बनाना भी आसान है. यहां हम आपको बता रहे हैं बेसन के लड्डू बनाने की आसान विधि.
Image Credit Getty
Image Credit Getty
इलायची पाउडर
घी
मोटा बेसन
मूल सामग्री
Image Credit Getty
बादाम
चीनी का पाउडर
पिस्ता
अन्य सामग्री
सबसे पहले कड़ाही लें. उसमें घी डालें, फिर बेसन, इलायची पाउडर डालकर अच्छे से भून लें.
बनाने के लिए
इसमें कटा पिस्ता डालें. इसका रंग हल्का ब्राउन होने तक भूनें. आंच बंद कर दें और मिश्रण को पूरी तरह ठंडा होने दें.
बनाने के लिए
इसमें चीनी पाउडर और पिस्ता मिक्स करें.
बनाने के लिए
दोनों चीज़ों को अच्छी तरह मिला लेने के बाद हथेलियों का इस्तेमाल कर लड्डू तैयार करें.
बनाने के लिए
बेसन के लड्डू तैयार हैं. आप करवाचौथ, दिपावली, भाई दूज या किसी भी त्योहार पर घर पर इन्हें आसानी से तैयार कर सकते हैं.
Image Credit Getty
Image Credit Getty
पूरी रेसिपी के लिए
food.ndtv.com/hindi