आम से बनाएं ये खास डिश

Image Credit: iStock

आम को उसी पुराने तरीके से खाकर बोर हो चुके हैं? तो ट्राई करें आम से बनने वाले ये खास और स्वादिष्ट डिश.

Video Credit: Getty

गर्म दूध में चावल डालें. जब यह पक जाएं, तो इसमें आम का पल्प, ड्राई फ्रूट्स, इलाइची पाउडर और चीनी मिलाकर धीमी आंच पर पकाएं.

आम की खीर

Image Credit: iStock

आम को क्यूब में काट लें. इसमें प्याज़, शिमला मिर्च, जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, नमक और नींबू का रस डाल कर मिला लें.

सालसा

Image Credit: iStock

आम के पल्प में बेसन, दही, मसाले डालकर बैटर बना लें. गर्म तेल में राई, जीरा, हींग, मिर्च, करी पत्ता डालें. बैटर डालकर पका लें.

कढ़ी

Image Credit: iStock

मैंगो श्रीखंड को आप दही, क्रीम, आम और इलायची पाउडर को एक साथ मिलाकर तैयार कर सकते हैं. 

मैंगो श्रीखंड

Video Credit: Getty

दूध, चिया सीड्स, मैपल सीरप को मिलाकर फ्रिज में ठंडा कर लें. इसके बाद इसमें ढेर सारे कटे हुए आम को मिला लें.

मैंगो चिया पुडिंग

Video Credit: Getty

Image Credit: iStock

एक जार में दही, पके आम के टुकड़े, चीनी, इलायची और बर्फ के टुकड़े डालकर एक से दो मिनट के लिए ब्‍लेंड कर लें.

मैंगो लस्सी

Image Credit: iStock

दूध में चीनी और केसर डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं. फिर इसमें पके आम का पल्प और सूखे मेवे मिलाकर फ्रिज में ठंडा कर लें.

मैंगो रबड़ी

Image Credit: iStock

और रेसिपीज के लिए
विज़िट करें

Image Credit: iStock