Image Credit: iStock
    इलाहाबाद की तहरी
         Image Credit: iStock
  
मुख्य सामग्री
   लौंग
 काली मिर्च
 हरी इलायची
 भूरी इलायची
     तेज पत्ते
 स्टिक दालचीनी
 सरसों का तेल
 बासमती चावल
              Image Credit: iStock
 मसाले
  दही
 नमक
 फूलगोभी
           Image Credit: iStock
 मसाले
  जीरा
 हरी मिर्च
 लहसुन-अदरक
    हींग
 लाल मिर्च पाउडर
 हल्दी पाउडर
 प्याज़
                     कूकर में सभी खड़े मसाले डाल कर भून लें. 
             अब इसमें प्याज़, कुटी अदरक, हरी मिर्च डालकर भूनें.
             अब सभी पिसे सूखे मसाले डालकर भूनें.
             पिसे मसाले और सभी कटी सब्ज़ियों को डाल कर भूनें. 
             इसमें दही, हरा धनिया और चावल डाल कर कूकर को बंद कर दें और चावलों को सीटी लगवाएं. 
             इलाहबाद की तहरी तैयार है. इसे गर्मगर्म सर्व करें.
            Image Credit: iStock
 और रेसिपीज़ के लिए क्लिक करें-