Image Credit: iStock

इलाहाबाद की तहरी

Image Credit: iStock

मुख्य सामग्री

लौंग

काली मिर्च

हरी इलायची

भूरी इलायची

तेज पत्ते

स्टिक दालचीनी

सरसों का तेल

बासमती चावल

Image Credit: iStock

मसाले

हरी बीन्स

गाजर

आलू

दही

नमक

फूलगोभी

Image Credit: iStock

मसाले

जीरा

हरी मिर्च

लहसुन-अदरक

हींग

लाल मिर्च पाउडर

हल्दी पाउडर

प्याज़

एक पैन में आलू तल लें.

Step 1

कूकर में सभी खड़े मसाले डाल कर भून लें. 

Step 2

अब इसमें प्याज़, कुटी अदरक, हरी मिर्च डालकर भूनें.

Step 3

अब सभी पिसे सूखे मसाले डालकर भूनें.

Step 4

पिसे मसाले और सभी कटी सब्ज़‍ियों को डाल कर भूनें. 

Step 5

इसमें दही, हरा धनिया और चावल डाल कर कूकर को बंद कर दें और चावलों को सीटी लगवाएं. 

Step 6

इलाहबाद की तहरी तैयार है. इसे गर्मगर्म सर्व करें.

Step 7

Image Credit: iStock

और रेसिपीज़ के लिए क्ल‍िक करें-