Image Credit: iStock
  जिन्हें खाने के हैं फायदे
 कड़वी चीजें 
             सेहत का खजाना हैं ये 7 कड़वी चीजें, डाइट में शामिल कर पा सकते हैं कई फायदे
    Image Credit: iStock
             करेले का स्वाद कड़वा होता, लेकिन इसमें विटामिन्स, पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो शरीर को कई लाभ पहुंचा सकते हैं.
 करेला 
    Image Credit: iStock
               ग्रीन टी में एंटी-ऑक्सीडेंट और पॉलीफेनोल पाया जाता है, जो वजन को कंट्रोल करने मददगार हैं.
 ग्रीन टी 
     Video Credit: Getty
             कोको में शक्तिशाली एंटी इन्फ्लेमेंट्री प्रभाव मौजूद होते हैं. जो कोलेस्ट्रॉल को बैलेंस करने में मदद कर सकते हैं.
 कोको
    Image Credit: iStock
               ब्रोकली खाने में थोड़ी कड़वी लग सकती है लेकिन, इसमें कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए फायदेमंद हैं.
 ब्रोकली 
     Video Credit: Getty
             केल एक कड़वी सब्जी है इसमें एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन ए, कैल्शियम और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं.
 केल 
    Image Credit: iStock
               क्रैनबेरी स्वाद में कड़वा, खट्टा और बेहद तीखा होता है, जो पाचन क्रिया को ठीक करने में मदद कर सकता है.
 क्रैनबेरी 
    Video Credit: Getty
             एप्पल साइडर विनेगर में पाए जाने अम्लीय और खट्टा तत्व लार ग्रंथियों को उत्तेजित करके पाचन क्रिया को बेहतर करने में मदद कर सकता है.
 एप्पल साइडर विनेगर 
    Image Credit: iStock
                यहाँ क्लिक करें 
  Video Credit: Getty