Image Credit: iStock

हेल्दी हार्ट के लिए Breakfast Recipes

बदलती और बिगड़ती लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से आजकल हार्ट से जुड़ी बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है.

Image Credit: iStock

आइए जानते हैं ब्रेकफास्ट की ऐसी रेसिपीज़ के बारे में जो टेस्ट के साथ-साथ आपके दिल का भी ख्याल रखने में मदद कर सकती हैं.

Image Credit: iStock

इसे बनाने के लिए अंकुरित चना या फिर दूसरे स्‍प्राउट्स में प्‍याज, टमाटर, हरी मिर्च  और चाट मसाला मिलाएं.

स्प्राउट चाट

Image Credit: iStock

 दही और फलों का कॉन्बिनेशन पेट भरने के अलावा आपको हेल्दी भी बनाए रखने में मदद कर सकता है. 

 फ्रूट रायता

Video Credit: Getty

इसे बनाने के लिए  ज्वार, बाजरा, ओट्स, मेथी दाना और ताज़ी सब्ज़ियों का इस्तेमाल किया जाता है.

मल्टीग्रेन इडली

Image Credit: iStock

इसके लिए ओट्स और सूजी को पीस लें और दही डालकर गाढ़ा बैटर बना लें. फिर सब्जियों के साथ इससे उत्तपम बनाएं.

ओट्स उत्तपम

Video Credit: Getty

हार्ट को हेल्दी रखने के लिए एग व्हाइट से बने ऑमलेट या भुर्जी को नाश्ते में शामिल करें.

एग व्हाइट ऑमलेट/ भुर्जी

Image Credit: iStock

हार्ट को हेल्दी रखने के लिए आप ब्राउन ब्रेड और हरी सब्जियों का इस्‍तेमाल कर सैंडविच बना सकते हैं. 

ब्राउन ब्रेड सैंडविच

Video Credit: Getty

Image Credit: iStock

पूरी रेसिपी के लिए क्ल‍िक करें