Image Credit: iStock
छठ पूजा
जरूरी हैं ये फल
छठ पर उन फलों का खास महत्व होता है, जिसे कोई पशु-पक्षी जूठा न कर पाए. जो पूरी तरह से स्वच्छ और शुद्ध हों.
Video Credit: Getty
आइए जानते हैं इन फलों के बारे में जिनके बिना छठ पूजा अधूरी है और पूजा में इन फलों का होना बेहद ज़रूरी होता है.
Video Credit: Getty
बाहर से सख्त होने की वजह से पशु-पक्षी गन्ने को जूठा नहीं कर पाते हैं. इसी पवित्रता की वजह यह फल छठ मैया को प्रिय है.
गन्ना
Image Credit: iStock
डाभ नींबू सामान्य नींबू से आकार में काफी बड़ा होता है. इसे गागर नींबू भी कहा जाता है.
डाभ नींबू
Image Credit: iStock
छठ पूजा में नारियल चढ़ाने का बहुत बड़ा महत्व माना गया है. इसके अलावा इसे कोई पशु-पक्षी भी जूठा नहीं कर सकता है.
नारियल
Image Credit: iStock
छठ पर्व पर कई लोग केले को कच्चा ही तोड़कर घर में पका लेते हैं ताकि पशु-पक्षी इसे जूठा न कर सकें.
केला
Image Credit: iStock
सिंघारा को भी छठ मैया के प्रिय फल में से एक माना गया है.आयुर्वेद में सिंघारा को रोगनाशक और शक्तिवर्धक माना जाता है.
सिंघारा
Image Credit: iStock
अनानास भी उन्हीं फलों में से एक है, जो बाहर से सख्त होते है और जीव इसे जूठा नहीं कर पाते, इसलिए यह छठी मैया को प्रिय है.
अनानास
Video Credit: Getty
Image Credit: iStock
पूरी रेसिपी के लिए क्लिक करें