Image Credit: iStock
पनीर
प्याज
हरी शिमला मिर्च
लाल शिमला मिर्च
Image credit: Getty
मक्की का आटा
मैदा
काली मिर्च
नमक
तेल
लहुसन का पेस्ट
अदरक
हरी मिर्च
Image credit: Getty
लाल चिली सॉस
सोया सॉस
सिरका
Image credit: Getty
पनीर के टुकड़ों में मक्की का आटा, मैदा, काली मिर्च, नमक डालें.
अब आधा कप पानी डाल कर इसे मिक्स करें.
कढ़ाही में तेल गर्म कर पनीर के टुकड़ों को तलें.
बनाने की विधि
अब लहुसन का पेस्ट, अदरक डालें.
बनाने की विधि
अब हरी मिर्च, प्याज, हरी और लाल शिमला मिर्च डालें कर हल्का भूनें.
बनाने की विधि
अब बारी है पनीर के टुकड़ों की. इन्हें डाल कर लाल चिली सॉस, सोया सॉस, सिरका डालकर मिलाएं.
बनाने की विधि
चिली पनीर तैयार है. गरमा-गरम सर्व करें.
बनाने की विधि
Image Credit: iStock
और रेसिपीज के लिए विज़िट करें