ज्यादा टमाटर खाने के नुकसान

Image Credit: iStock

टमाटर सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है, लेकिन अगर इसे बहुत ज्यादा मात्रा में खाया जाए, तो यह नुकसानदायक भी हो सकता है...

Image Credit: iStock

पेट और पाचन के लिए अच्छा माना जाने वाला टमाटर अगर ज्यादा मात्रा में खा लिया जाए तो यह ठीक उल्टा हो सकता है.

खराब पेट 

Video Credit: Getty

बहुत ज्यादा मात्रा में टमाटर खाने से एसिड रिफ्लक्स या जलन की शिकायत बढ़ सकती है. 

गैस 

Image Credit: iStock

टमाटर में पोटेशियम होता है, जो किडनी के रोगों में अच्छा नहीं. इसके साथ ही यह पथरी की बीमारी में भी परेशानी दे सकता है.

पथरी 

Image Credit: iStock

डिब्बाबंद टमाटर या टौमैटो सूप में काफी मात्रा में सोडियम होता है, जो ब्लड प्रेशर और बढ़ा सकता है. 

ब्लड प्रेशर 

Video Credit: Getty

हिस्टामिन कंपाउंड से एलर्जी है तो टमाटर का एलर्जी रिएक्शन हो सकता है. 

एलर्जी

Image Credit: iStock

त्वचा पर टमाटर ज्यादा मात्रा में लगाने से एक्जिमा, रैशेज, खुजली जैसी समस्या भी हो सकती है.

Image Credit: iStock

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.

नोट

Image Credit: iStock

और रेसिपीज के लिए
विज़िट करें

Image Credit: iStock