Image Credit: iStock

दिवाली पर बनाएं ये नमकीन रेसिपीज़

इस साल दीयों का त्योहार दिवाली 4 नवंबर 2021 को मनाया जाएगा. यह रोशनी के साथ-साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का भी त्योहार है. 

Video Credit: Getty

दिवाली पर तरह-तरह की मिठाइयां बनाई जाती हैं. लेकिन आइए जानते है कुछ ऐसे नमकीन रेसिपीज़ के बारे में जिसे इस दिवाली आप बना सकते हैं.

Image Credit: iStock

इसमें  मैदा, घी, अजवाइन और नमक को मिलाकर डो तैयार किया जाता है. फिर इस डो को मनचाहा आकार देकर तला जाता है.

नमक पारे

Video Credit: Getty

इसे आम समोसे की तरह बनाते है. बस इसकी फिलिंग में प्याज, शिमला मिर्च, पिज्जा सॉस और चीज़ का मिक्सचर भरा जाता है.

पिज्जा समोसा

Video Credit: Getty

इसे बनाने के लिए मैदा, सूजी, कसूरी मेथी, घी और अजवाइन को आपस में मिलाकर गुंथते है. फिर इससे मठरी तैयार करते हैं.

मेथी मठरी

Image Credit: iStock

इसमें चिवड़े और मूंगफली को अलग-अलग फ्राई किया जाता है. फिर हल्का मसाला डालकर इसे आपस में मिक्स किया जाता है.

मूंगफली चिवड़ा

Image Credit: iStock

इसमें बेसन और मसाले से तैयार घोल में चीज़ को डिप किया जाता है. फिर इसे गर्म तेल में तला जाता है.

चीज़ पकौड़ा

Image Credit: iStock

इसमें उबले हुए राजमा,अदरक-लहसुन का पेस्ट, काजू का पेस्ट और मसाले को आपस में मिलाकर टिक्की बनाते है और फ्राई करते है.

वेज गलौटी कबाब

Image Credit: iStock

Image Credit: iStock

पूरी रेसिपी के लिए क्ल‍िक करें