Image Credit: iStock
स्वादिष्ट साउथ इंडियन डेजर्ट रेसिपीज़
डोसा से लेकर अवियल करी तक, साउथ इंडिया ने हमें कई टेस्टी डिशेज दी हैं. आइए आज जानते हैं कुछ टेस्टी डेजर्ट के बारे में.
Image Credit: iStock
पाल पोली
यह ऑथेंटिक साउथ इंडियन डिजर्ट है. इसमें सूजी की पूड़ी को डीप फ्राई करके केसर वाले मीठे दूध में डीप किया जाता है.
Image Credit: iStock
मैसूर पाक
इस फेमस दक्षिण भारतीय मिठाई को बनाने के लिए बेसन, चीनी और ढेर सारे घी का इस्तेमाल किया जाता है.
Image Credit: iStock
पाइनएप्पल पायसम
इसमें उबले अनानास को घी में भूने और चीनी डालकर पकाएं. फिर नारियल का दूध और मेवे डालकर नरम होने तक पकाएं.
Video Credit: Getty
हलबाई
इसमें भिगोए हुए चावल को नारियल के साथ पीसते हैं. फिर इसे घी और गुड़ के साथ गाढ़ा होने तक पकाते हैं.
Image Credit: iStock
अशोका हलवा
इस साउथ इंडियन मूंग दाल के हलवे में भूने हुए आटे को उबली हुई मूंग दाल के पेस्ट घी, चीनी और केसर के साथ पकाते हैं.
Video Credit: Getty
नेई अप्पम
नेई मतलब घी और अप्पम मतलब पैनकेक है. इस रेसिपी में अप्पम बादाम, नारियल, गुड़ और भीगे हुए चावल से बनाए जाते हैं.
Image Credit: iStock
कोज़ुकट्टई
इसमें चावल के आटे में गुड़ और नारियल की स्टफिंग भरी जाती है, फिर इसे स्टीम कर के पकाया जाता है.
Image Credit: iStock
और रेसिपीज के लिए विज़िट करें
Image Credit: iStock
food.ndtv.com/hindi