कितने लोगों के लिए : 2
तैयारी का समय : 20 मिनट
पकने का समय : 50 मिनट
कुल समय : 1 घंटा 10 मिनट
कठिनाई : आसान
मुंह में पानी ला देने वाले चिकन विंग्स दही और मसाले के साथ मैरीनेट कर तैयार किए जाते हैं. इन्हें परफेक्शन के साथ रोस्ट कर बार्बीक्यू सॉस के साथ सर्व किया जाता है.
चिकन विंग्स
शिमला मिर्च
टमाटर
प्याज
सूखी लाल मिर्च
जैतून का तेल
हल्दी जीरा पाउडर
लाल मिर्च पाउडर
चिकन विंग्स में दही, मसाले, नमक, काली मिर्च और सारे मसाले डालकर इसे मैरीनेट होने के लिए एक तरफ रख दें.
तेल गर्म कर जीरा, लाल मिर्च, साबुत धनिया डालें. ब्राउन होने पर चिकन विंग्स डालें और उन्हें पकने दें.
इसमें प्याज़ और टमाटर डालकर भून लें.
अब पानी डालें और नींबू का रस भी डाल दें. अच्छी तरह पकने दें.
इसमें शिमला मिर्च डालें.
लजीज चिकन विंग्स तैयार हैं. गर्मागर्म सर्व करें.
और रेसिपीज़ के लिए विज़िट करें
Image Credit: iStock