Image Credit: Getty

ज़रूर चखें ये राजस्थानी पकवान

Video Credit: Getty

वेज हों या नॉनवेज, राजस्थानी खाना अपने स्वाद के लिए पूरी दुनियाभर में मशहूर है. जानते हैं ऐसे ही कुछ फेमस फूड के बारे में.

दाल-बाटी, चूरमा

Image Credit: Getty

ये डिश राजस्थानी खाने की पहचान है. इसमें मासलेदार पंचकुटी दाल, घी में डुबोई बाटी और मीठा चूरमा होता है.

लाल मांस

Video Credit: Getty


नॉनवेज खाना पसंद है, तो ‘लाल मांस' ज़रूर ट्राई करें. इसे ढेर सारे लाल मिर्च, टमाटर और मसालों के साथ पकाया जाता है.

केर सांगरी

तेल और मसालों के साथ बनाई जाने वाली यह डिश एक तरह का अचार है, जिसे बाजरे की रोटी साथ परोसा जाता है.

Image Credit: Getty

मोहन मास

इस फेमस नॉनवेज डिश को राजाओं का भोज माना जाता है. इसमें मीट को दूध, खस-खस और हल्के मसालों के साथ पकाया जाता है.

Image Credit: Getty

Image Credit: Getty

गट्टे की सब्जी

गट्टे बेसन के छोटे-छोटे बॉल होते हैं, जिसे फ्राई करके मसालेदार तरी में डाला जाता है.

Image Credit: Getty

मावा कचौड़ी

इस मीठी कचौड़ी में मावा और मेवों की फिलिंग होती है, जिसका स्वाद लाजवाब होता है. इसे मावा बाटी भी बोला जाता है.

Image Credit: Getty

दिल खुशाल

दिल खुश करने वाली ये फेमस राजस्थानी मिठाई बेसन से बनाई जाती है. इसे मोहनथाल या फिर बेसन की बर्फी भी कहते हैं.

Image Credit: Getty

और रेसिपीज के लिए विज़िट करें

Image Credit: Getty