Image Credit Getty

रेसिपी

पिंडी छोले

Image Credit Getty

हरी मिर्च

लहसुन

अदरक

छोले (रात भर भीगे हुए)

मूल सामग्री 

Image Credit Getty

प्याज़

धनिया पाउडर

हल्दी

नमक

अजवाइन

मसाले

Image Credit Getty

कसूरी मेथी

अमचूर

अनारदाना

लाल मिर्च पाउडर

जीरा पाउडर

अन्य मसाले

Image Credit Getty

तेज़पत्ता

छोटी, बड़ी इलायची

दालचीनी

चायपत्ती

साफ कपड़ा

पोटली बनाने के लिए

एक साफ कपड़ा लेकर उसमें चायपत्ती, दालचीनी, बड़ी और छोटी इलाइची, तेज़पत्ता डालकर पोटली बना लें.

बनाने के लिए 

कुकर में भीगे हुए छोले डोलें और इसी के साथ मसाले वाली पोटली, नमक और पानी डालकर एक घंटे तक उबालें.

बनाने के लिए 

पोटली निकाल दें. हल्दी, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, अनारदाना, अमचूर और कसूरी मेथी डालकर मिक्स करें और एक तरफ रख दें.

बनाने के लिए 

पैन में तेल गर्म करें. इसमें अजवाइन, अदरक, लहसुन और हरी मिर्च डालकर भूनें.

बनाने के लिए 

अब इस तड़के को छोलों पर डालें. एक चुटकी काला नमक, साधारण नमक और एक टेबल स्पून इमली का पानी डालकर मीडियम आंच पर पकाएं.

बनाने के लिए 

मसालेदार गर्मागर्म छोले तैयार हैं. इन्हें हरा धनिया डालकर गार्निश करें और कटे प्याज़ डालकर सर्व करें.

बनाने के लिए 

Image Credit Getty

पूरी रेसिपी के लिए

food.ndtv.com/hindi