Image Credit: Getty

राहत दिलाएंगे ये फूड्स...

कब्ज

दिनभर में 7-8 गिलास पानी पीना सेहत के साथ-साथ कब्ज से भी राहत दिलाने में मददगार हो सकता है.

पानी

Image Credit: Getty

पके केले में मौजूद उच्च फाइबर कब्ज के प्रभाव को सामान्य करने में मदद कर सकता है.

पका केला

Image Credit: Getty

अंजीर में फाइबर पाया जाता है, जो मलत्याग की प्रक्रिया को आसान बनाकर कब्ज से राहत दिला सकता है.

अंजीर

Video Credit: Getty

पालक कब्ज में राहत पहुंचाने का काम कर सकती है. पालक में फाइबर, पोटैशियम, आयरन के गुण पाए जाते हैं.

पालक

Video Credit: Getty

दही में प्रोबायोटिक्स अच्छे बैक्टीरिया पाए जाते हैं, जो मल त्याग में मदद कर सकते हैं.

दही

Image Credit: Getty

रोजाना 3 ग्राम आलू बुखारा खाने से कब्ज को आसानी से दूर किया जा सकता है.

आलूबुखारा

Image Credit: Getty

फ्रेश नींबू पानी या लेमन टी का सुबह सेवन करने से कब्ज की समस्या से राहत पाई जा सकती है.

नींबू

Image Credit: Getty

अदरक की चाय बनाकर पीने से कब्ज की समस्या से छुटकारा मिल सकता है.

अदरक

Image Credit: Getty

Video Credit: Getty

और स्‍टोरीज के लिए क्लिक करें.

Click Here