Image Credit: iStock

 फेमस अमृतसरी डिशेज

अमृतसरी व्यंजन अपने मसाले और रिच और क्रीमी ग्रेवी के लिए बेहद मशहूर हैं. जानते हैं कुछ ऐसे ही फेमस अमृतसरी डिशेज के बारे में.

Image Credit: iStock

इसमें मछली को बेसन, दही, अंडे और मसालों से तैयार बैटर में डिप किया जाता है, फिर इसे फ्राई ​किया जाता है.

अमृतसरी मच्छी

Image Cedit: iStock

इसमें भिगोए काबुली चने को चायपत्ती के साथ उबालते है. फिर इसे प्याज, टमाटर और रोस्ट मसालों के साथ पकाते हैं.

अमृतसरी छोले

Image Cedit: iStock

अमृतसरी कुलचा बाहर से क्रिस्पी और अंदर से नरम और टेस्टी स्टफिंग के लिए फेमस है. इसमें आलू-प्याज की स्टफिंग होती है.

 कुलचा

Video Credit: Getty

इसमें नींबू के रस और मसालों के साथ मैरीनेट चिकन को मलाईदार और खट्टी-मीठी गाढ़ी ग्रेवी में पकाया जाता है.

अमृतसरी चिकन मसाला

Video Credit: Getty

बटर चिकन की तरह, यह मलाईदार अमृतसरी मुर्ग मखनी भी मक्खन, क्रीम और मसालों के साथ बनाई जाती है. 

अमृतसरी मुर्ग मखनी

Video Credit: Getty

अमृतसरी पनीर भुर्जी में पड़ने वाले मसाले, मक्खन और नींबू का रस इसके स्वाद को आम भुर्जी से अलग बनाते हैं. 

पनीर भुर्जी

Image Cedit: iStock

अमृतसरी लस्सी बेहद मशहूर है. इसे ताजी दही, चीनी, बर्फ के टुकड़े, इलायची और ढेर सारे मेवों से बनाया जाता है.

लस्सी

Image Cedit: iStock

Image Credit: iStock

पूरी रेसिपी के लिए क्ल‍िक करें