Image Credit: iStock

क्लासिक विंटर रेसिपीज़

Image Credit: iStock

गाजर का हलवा हो या गर्मागर्म परांठा, कुछ विंटर रेसिपीज़ ऐसी हैं जो सर्दियों का मजा दोगुना कर देती हैं. जानते हैं इनके बारे में.

सरसों का साग

इसे बथुआ, पालक और सरसों के साग को एक साथ मिलाकर बनाया जाता है. जिसे मक्की की रोटी के साथ सर्व किया जाता है.

Image Credit: iStock

मटर का निमोना 

यह हरी मटर के पेस्ट, टमाटर प्यूरी, हींग और मसालों के साथ बनाई जाने वाली एक गाढ़ी ग्रेवी होती है.

Video Credit: Getty

गाजर का हलवा

गाजर के स्वादिष्ट हलवे को गाजर, दूध, हरी इलाइची, घी, चीनी और मेवे से बनाया जाता है.

Image Credit: iStock

भरवां गोभी

इसमें उबली हुई गोभी में चीज़, खोया और मसाले को भरा जाता है. फिर इसे बेसन के बैटर में डिप कर तला जाता है.

Video Credit: Getty

पालक पनीर

इसमें उबले पालक के पेस्ट, टमाटर और मसालों को मिलाकर ग्रेवी बनाई जाती है, जिसमें पनीर के टुकड़े डालें जाते है.

Image Credit: iStock

मेथी परांठा

बेसन, गेंहू का आटा, नमक,अजवाइन और मेथी को मिलाकर गूंथा जाता है जिसके बाद इससे परांठे बनाएं जाते हैं.

Image Credit: iStock

तिल चिक्की

इसे बनाने के लिए चीनी के सिरप में भूने हुए तिल को डालें. ठंडा होने पर मनपसंद आकार में काट लें.

Image Credit: iStock

और रेसिपीज के लिए विज़िट करें

Image Credit: iStock