Image Credit: iStock

डोसा के लिए चटनी रेसिपीज़

Image Credit: iStock

डोसा के साथ एक ही तरह की चटनी खा-खाकर बोर हो गए है? जानते हैं कुछ चटनी रेसिपीज़ के बारे में जो डोसा का स्वाद बढ़ा देंगी.

लहसुन की चटनी

इसे बनाने के लिए लहसुन, भिगोई हुई लाल मिर्च और विनेगर को पीसकर, इसमें राई और करी पत्ता का तड़का लगाते हैं. 

Image Credit: iStock

करी पत्ते की चटनी

भुने हुए करी पत्तों को नमक, गुड़, इमली के गूदे, भुने हुए मसालों और पानी के साथ पीसें. हो गई चटनी तैयार. 

Image Credit iStock

टमाटर की चटनी

इसके लिए राई, करी पत्ता, लहसुन-अदरक को फ्राई करें. इसमें टमाटर, चीनी, नमक और हल्का मसाला डालकर पेस्ट बना लें. 

Video Credit: Getty

प्याज की चटनी

इसके लिए प्याज को भूनकर विनेगर में भिगोई लाल मिर्च, नमक के साथ इसे पीस लें. राई, करी पत्ता का तड़का लगाएं.

Image Credit iStock

अंजीर की चटनी

इस चटपटी चटनी को बनाने के लिए सूखे अंजीर को भूने हुए प्याज, मिर्च और लहसुन के साथ पीसा जाता है.

Image Credit iStock

गोंगुरा चटनी

गोंगुरा के पत्तों, इमली, प्याज और मसालों से बनी यह क्लासिक दक्षिण भारतीय चटनी, डोसा का स्वाद दोगुना कर देती है.

Image Credit iStock

चना दाल की चटनी

इसमें चने दाल को लाल मिर्च और लहसुन के साथ रोस्ट करते है. फिर इसमें नमक डालकर बारीक पीस लेते है.

Video Credit: Getty

और रेसिपीज के लिए विज़िट करें

Image Credit: iStock