Image Credit: iStock

चाय का स्वाद दोगुना करेंगी ये चीजें

हम में से ज्यादातर लोगों की दिन की शुरुआत एक कप गर्म चाय से होती है. कई लोग तनाव-थकान को दूर करने के लिए चाय पीते हैं.

Video Credit: Getty

आज चाय की कई वैरायटी मौजूद हैं. लेकिन आप चाहें तो कुछ खास इंग्रीडिएंट्स मिलाकर अपनी सिंपल चाय को स्पेशल बना सकते हैं.

Image Credit: iStock

चाय में गुड़ डालने से इसमें तंदूर जैसा फ्लेवर आता है. गुड़ डालने के बाद चाय को ज्यादा उबाले नहीं, यह फट सकती है.

गुड़

Video Credit: Getty

कड़क चाय पसंद करने वाले अपनी चाय में लौंग डाल सकते हैं, लेकिन इसे ज्यादा न डालें इससे चाय कड़वी हो सकती है.

लौंग 

Image Credit: iStock

अगर आप लेमन टी बना रहे हैं, तो इसमें 5-7 पुदीना के पत्ते मिला लें. इससे चाय का स्वाद दोगुना हो जाएगा.

पुदीना

Image Credit: iStock

कुछ केसर पानी में भिगो लें और चाय बनाते समय इस पानी का इस्तेमाल करें. यह चाय को एक अलग स्वाद देगा.

केसर 

Video Credit: Getty

सर्दी, जुकाम या गले में खराश हो, तो स्टार एनिस को अपनी चाय में डालकर बनाए. इससे इसका स्वाद भी बढ़ेगा.

स्टार एनिस

Video Credit: Getty

ज्यादातर लोग अपनी चाय में इलायची का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ज्यादा मीठी चाय पसंद न हो तो इसे 1 से ज्यादा न डालें.

इलाइची

Video Credit: Getty

Image Credit: Getty

पूरी रेसिपी के लिए क्ल‍िक करें