Image Credit: iStock

जानें कौन सा फूड कब खाएं

फल हो, दूध हो या फिर दाल, इन्हें सही समय पर खाने से ही इनका फायदा मिल सकता है. आइए जानते हैं कौन सी चीज कब खाएं! 

Image Credit: iStock

दूध

रात के समय गर्म दूध पीने से शरीर को आराम मिलता है. दिन में दूध पीने का तभी फायदा है जब आप अच्छे से कसरत करते हैं.

Video Credit: Getty

दही

दिन के समय दही का सेवन करेंगे तो यह जल्दी डाइजेस्ट हो सकता है. रात में दही के सेवन से परहेज करें. 

Image Credit: iStock

केला

खाली पेट या फिर रात के समय केला खाने से सेहत बिगड़ सकती है. दोपहर में केला खाने का सही समय हो सकता है. 

Image Credit: iStock

दाल और बीन्स

दोपहर के समय में दाल और बीन्स खाना सही माना जाता है. इससे कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में मदद मिल सकती है.

Image Credit: iStock

मीट

इसमें प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है इसलिए इसे रात में खाने से परहेज करना चाहिए. इससे पाचन तंत्र पर असर पड़ सकता है. 

Image Credit: iStock

चावल

लंच के समय चावल का सेवन करना फायदेमंद हो सकता है. रात के समय चावल खाने से आपका वजन बढ़ सकता है.

Image Credit: iStock

सेब

सुबह के समय सेब खाने से कई फायदे हो सकते हैं. रात के समय सेब खाने से पेट की समस्याएं हो सकती हैं. 

Video Credit: Getty

पनीर

सुबह के समय पनीर खाने से कई स्वास्थ्य लाभ हो सकते हैं. रात के समय पनीर का सेवन सही नहीं माना जाता.

Image Credit: iStock

और रेसिपीज के लिए विज़िट करें

Image Credit: iStock