Image Credit: iStock

मोदक से करें खुश

भगवान गणेश को इन

गणेश चतुर्थी के मौके पर भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए मोदक का भोग लगाते हैं. मोदक को नारियल और घी से बनाया जाता है.

Video Credit: Getty

अब तरह-तरह के मोदक बनाए जाने लगे हैं. जानते हैं ऐसे ही कुछ मोदक के बारे में, जिसे बनाकर आप बप्पा को खुश कर सकते हैं.

Image Credit: iStock

इस मोदक को बनाने के लिए चावल का आटा, इलाइची, घी, काजू, किशमिश, गुड़ के साथ केसर का खास इस्तेमाल किया जाता है.

केसरी मोदक

Image Credit: iStock

इसे बनाने के लिए ड्राई फ्रूट्स को दरदरा पीसकर रोस्ट कर लिया जाता है, फिर इसे मोदक में भरा जाता है.

मेवा मोदक

Video Credit: Getty

इस मोदक को नॉर्मल मोदक की तरह ही बनाया जाता है. बाद में इसे ठंडा कर के घी में फ्राई किया जाता है.

फ्राइड मोदक

Image Credit: iStock

रोस्टेड नट्स और चॉकलेट पाउडर को मिक्स करके इस मोदक को बनाया जाता है. बच्चों को ये मोदक काफी पसंद आ सकते हैं.

चॉकलेट मोदक 

Image Credit: iStock

इसे बनाने के लिए खजूर को बारीक पीस कर घी में बाकी ड्राई फ्रूट्स के साथ हल्का रोस्ट कर, मोदक में भरा जाता है.

खजूर मोदक

Image Credit: iStock

इस मोदक की फिलिंग को पान के पत्ते, गुलकंद, नारियल के बुरादे, मेवे और पिसी हुई चीनी से बनाया जाता है.

पान गुलकंद मोदक 

Video Credit: Getty

Image Credit: iStock

पूरी रेसिपी के लिए क्ल‍िक करें