Image Credit: iStock

हरियाली तीज
बनाएंगे ये पकवान

हरियाली तीज पर कुछ खास तरह के पकवान बनाये जाते हैं, जो इस त्योहार को और भी खास बना देते हैं जानते हैं इन पकवानों के बारे में.

Image Credit: iStock

बिना घेवर के हरियाली तीज का त्यौहार अधूरा है. दूध, घी, चीनी और मेवों से बनाई जाने वाली यह मिठाई लाजवाब होती है.

 घेवर

Image Credit: iStock

हरियाली तीज पर केसरिया भात बनाने की परम्परा है. इसे चावल, हल्दी, केसर चीनी और मेवे से बनाया जाता है.

केसरिया भात

Image Credit: iStock

हरियाली तीज पर प्रसाद के लिए रवे के लड्डू बनाए जाते हैं. इसे रवा, घी, शक्कर, इलायची पाउडर और मेवे से बनाया जाता है.

रवा लड्डू

Video Credit-Getty

तीज में कई जगहों पर गुजिया बनाई जाती है. इसमें मैदे की पुड़ी के अंदर मावा भरकर एक खास आकार देते है, फिर इसे तला जाता है.

गुजिया

Image Credit: iStock

इसे  काजू, चीनी और चांदी के वर्क से बनाया जाता है. माता पार्वती की पूजा में प्रसाद के लिए इसे ज़रुर बनाया जाता है.

काजू कतली

Image Credit: iStock

तीज पर खीर बनाने की परंपरा है, जिसे व्रत के बाद रात में खाया जाता है. खीर को चावल, दूध और मेवे से बनाया जाता है.

खीर

Image Credit: iStock

उत्तर प्रदेश में तीज के मौके पर जलेबा बनाया जाता है. इसे जलेबी की तरह ही बनाया जाता है, लेकिन यह थोड़े बड़े होते हैं.

जलेबा

Image Credit: Getty

Image Credit: istock

पूरी रेसिपी के लिए क्ल‍िक करें

Image Credit: iStock