Image Credit: Getty

रेसिपीज़

हरतालिका तीज 

हरतालिका तीज पर बनाएं ये स्वादिष्ट और आसान रेसिपीज

Video Credit: Getty

हरतालिका तीज पर व्रत वाली खीर बना कर भोग में भी चढ़ा सकते है.

खीर

Image Credit: Getty

पीसे बादाम को घी में मिलाकर सेंक कर इलायची पाउडर, शहद के साथ बनाया जाता है.

बादाम कतली

Image Credit: Getty

हरतालिका तीज पर मीठी पूरी बना कर भोग में चढ़ा सकते हैं.

मीठी पूरी

Image Credit: Getty

जलेबी भारत की पॉपुलर स्वीट डिश में से एक है. इसे दही और रबड़ी के साथ सबसे ज्यादा खाया जाता है.

जलेबी

Video Credit: Getty

ये एक नेचुरल शुगर फ्री बर्फी है. इसे अंजीर, ड्राई फ्रूट्स, खसखस के साथ मिलाकर बनाया जाता है.

अंजीर बर्फी

Image Credit: Getty

हरतालिका तीज पर मीठे में सूजी का हलवा बना सकते हैं. इसे सूजी, घी, मेवे, इलायची पाउडर और चीनी से बनाया जाता है.

हलवा

Image Credit: Getty

घेवर एक ट्रेडिशनल रेसिपी है. इसे खासतौर पर हरियाली तीज और हरतालिका तीज पर बनाया जाता है.

घेवर

Video Credit: Getty

और स्‍टोरीज के लिए क्लिक करें.

Video Credit: Getty

Click Here