Image Credit Getty
  के सेहतमंद फायदे
 सीताफल
 स्वादिष्ट 
         Image Credit Getty
 कस्टर्ड एप्पल, सीताफल या शरीफा खाने में मीठे स्वाद वाला होता है. इसके सेहत से जुड़े फायदे भी होते हैं. 
            Image Credit Getty
 सीताफल में बहुत से जरूरी मिनरल और विटामिन्स होते हैं, जो पूरे शरीर की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करते हैं.
              Video Credit Getty
 सीताफल के पोषक तत्वों की बात करें, तो इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, आयरन, पोटेशियम, मैग्नेशियम और कॉपर जैसे अहम पोषक तत्व होते हैं.
              दांतों या मसूड़ों में दर्द है, तो सीताफल फायदेमंद हो सकता है. रोज एक सीताफल खाने से दांतों और मसूड़ों के दर्द से छुटकारा मिल सकता है.
    Video Credit Getty
           वज़न कम करना है, तो संभल जाएं. यह वज़न बढ़ाने का काम कर सकता है. लेकिन अगर आप वेट गेन करना है, तो इसे डाइट में जगह जरूर दें.
    Video Credit Getty
         Image Credit Getty
 सीताफल या शरीफा विटामिन बी कॉम्प्लेक्स का अच्छा स्रोत है, जो तनाव को कम करने में मददगार होता है.
              सीताफल में एंटीऑक्सीडेंट विटामिन सी बहुत ज्यादा मात्रा में होता है. यह इम्युन सिस्टम को मजबूत करता है.
    Video Credit Getty
         Image Credit Getty
 अगर आप बहुत जल्दी थक जाते हैं तो खुद को ऊर्जावान या फुल ऑफ एनर्जी महसूस करने के लिए आपको सीताफल को आहार में शामिल करना चाहिए.
            Image Credit Getty
 शरीफा या सीताफल आंखों की रोशनी के लिए भी अच्छा है. सीताफल में विटामिन सी और रिबोफ्लॉविन होता है, जो आंखों के लिए अच्छा माना जाता है.
            Image Credit Getty
 सीताफल में सोडियम और पोटेशियम होते हैं, जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने में मददगार हैं. बीपी के मरीजों के लिए यह अच्छा साबित हो सकता है.
              सीताफल को आप सीधा काट कर खा सकते हैं. इसके अलावा आप इसे सलाद में भी शामिल कर सकते हैं. आप इसमें नींबू का रस डालकर भी इसे खा सकते हैं.
    Video Credit Getty
           यहाँ क्लिक करें 
 Image Credit Getty
    food.ndtv.com/hindi