Image Credit: iStock

सफेद चावल के हेल्दी ऑप्शन


सफेद चावल में कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट अधिक मात्रा में पाया जाता है, जिससे यह हमारी सेहत पर बुरा असर डाल सकता है.

Image Cedit iStock

आइए जानते हैं सफेद चावल के कुछ ऐसे विकल्पों के बारे में, जिससे आप अपनी डाइट को एक हेल्दी डाइट में बदल सकते हैं.

Video Credit: Getty

यह चावल का देसी रिप्लेसमेंट है. 91 ग्राम दलिया में 76 कैलोरी होती है, जो चावल की तुलना में 25% कम कैलोरी होती है.

दलिया

Image Cedit iStock

क्विन्वा से आप खीर, उपमा यहां तक की बिरयानी भी बना सकते हैं. यह ओमेगा -3 फैटी एसिड का एक अच्छा स्रोत होता है.

क्विन्वा

Video Credit: Getty

इसके सेवन से कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है. इसमें कैलोरी की मात्रा बहुत कम पाई जाती है. 

ब्राउन राइस

Video Credit: Getty

जौ में सफेद चावल की तुलना में ज्यादा प्रोटीन और फाइबर होता है. यह पेट के लिए बेहद फायदेमंद होता है.

जौ

Image Cedit iStock

कीटो डाइट में चावल की जगह गोभी का यूज किया जाता है. इसमें कैलोरी कम होती है, जो इसे चावल का बढ़िया विकल्प बनाती है.

गोभी

Image Cedit iStock

यह प्रोटीन, फाइबर और आयरन जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है. यह पाचन क्रिया को ठीक रखता है.

बाजरा

Image Cedit iStock

Image Credit: iStock

पूरी रेसिपी के लिए क्ल‍िक करें