Image Credit: Getty

अच्छा और मीठा पपीता खरीदने के टिप्स

गर्मियों में अच्छा पपीता बाजार में देखने को मिलता है. गर्मियों में पपीता खूब खाया जाता है. क्योंकि इस मौसम में यह फल अच्‍छा और मीठा होता है.

Image Credit: Getty

मीठा पपीता तलाश कर लाना कुछ लोगों के लिए टास्क है. कई बार बाहर से अच्छा दिखने वाला पपीता बाद में कच्‍चा, बेस्‍वाद और फीका निकलता है.

Video Credit: Getty

सेहत के लिए बेहद फायदेमंद पपीता अगर सही नहीं खरीदा, तो यह आपको बीमार कर सकता है. जानें अच्‍छा और मीठा पपीता पहचानने के टिप्स.

Video Credit: Getty

पपीते की पीली धारियों को देखें. पके हुए पपीते पर हरे नहीं, पीले या नारंगी धारियां होंगी. 

पकने की पहचान 

Image Credit: Getty

पपीते को दबा कर देखें. यह बहुत ज्यादा पिलपिला या दबा हुआ है, तो बहुत पका हुआ और बेस्वाद हो सकता है.

Image Credit: Getty

जिस पपीते पर आपको सफेद रंग के चकते दिख रहे हों उसे न खरीदें. ये पपीते पुराने हो सकते हैं और आपको बीमार कर सकते हैं.

रखें ध्यान 

Image Credit: Getty

जो पपीता पका होगा उसके अंदर से आपको तेज खुशबू आएगी. यह उसके मीठे होने की निशानी मानी जा सकती है.

खुशबू 

Image Credit: Getty

वज़न में बहुत भारी प‍पीते का छिलका मोटा और सख्‍त होगा. यह कच्चा पपीता हो सकता है.

छिलका 

Image Credit: Getty

Image Credit: Getty

और रेसिपीज़ के लिए क्ल‍िक करें-