बाजरे की खिचड़ी रेसिपी

Image Credit: iStock

बाजरे की खिचड़ी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है. इसे बनाने के लिए बाजरे और मूंगदाल की जरूरत होती है. और बनने में बस 30 मिनट का ही समय लगेगा.

Image Credit: iStock

मुख्य सामग्री

Image Credit: iStock

नमक स्वादानुसार

1/4 कप मूंग दाल

1/2 कप भिगोया बाजरा

1/4 टी स्पून हल्दी पाउडर

अन्‍य सामग्री

Image Credit: iStock

1/2 टी स्पून गरम मसाला

1/2 टी स्पून जीरा

1/2 टी स्पून धनिया पाउडर

1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर

बाजरे और मूंग दाल को धोकर प्रेशर कुकर में डालें, इसमें नमक डालकर अच्छे से मिला लें.

स्टेप  1

अब जरूरत के अनुसार पानी डालकर 4 सीटी करा लें.

स्टेप  2

एक पैन में तेल/घी गर्म करें इसमें जीरा, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर, हल्दी पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें.

स्टेप  3

अब इस तड़के को खिचड़ी के उपर डालें और 2-3 मिनट पकाएं.

स्टेप  4

खिचड़ी बनकर तैयार है इसे एक बाउल में निकालें और सर्व करें.

स्टेप  5

और रेसिपीज के लिए
विज़िट करें