Image Credit: iStock
आप इन क्रिस्पी ब्रेड क्रीम रोल का मजा सुबह नाश्ते में या शाम की चाय के साथ ले सकते हैं.
यह सुपर आसान क्रीम रोल ब्रेड से बना होता है और फैट में भी कम होता है, क्योंकि फिलिंग हंग कर्ड की होती है.
Image Credit: iStock
गाढ़े दही में शुगर मिला लें.
ब्रेड के कोने काट लें और बेलन की मदद से इसे बेल लें.
अब इसमें दही वाला मिश्रण फैला कर लगाएं और रोल बना लें.
इन्हें क्रिस्पी होने तक ग्रील करें. ब्रेड क्रीम रोल तैयार हैं.
दही पतला न लें. यह पूरी ब्रेड को खराब कर सकता है.
और रेसिपीज के लिए
विज़िट करें
Image Credit: iStock