Image Credit: iStock
   रेसिपी
 कॉफी केक
         Image Credit: iStock
    मूल सामग्री 
           कोको पाउडर
 कॉफी पेस्ट
 बेकिंग सोडा
 वनीला एसेंस
    अन्य सामग्री
 Image Credit: iStock
           बर्तन में मैदा, बेकिंग पाउडर, कोको पाउडर, शुगर डालकर छान लें.
   बनाने के लिए 
           अब इसमें वनीला एसेंस, दूध, कॉफी पेस्ट और बटर डालकर अच्छे से मिला लें.
   बनाने के लिए 
           अब एक बेकिंग बाउल में बैटर को डालकर ओवन मे 180 डिग्री सेल्सियस पर 40-50 मिनट के लिए बेक करें.
   बनाने के लिए 
           एक एक बाउल में चीनी, बटर डालकर अच्छे से मिला लें.
   बनाने के लिए 
           फिर इसमें कॉफी पेस्ट डालें, मिलाएं और केक के ऊपर टॉपिंग करें.
   बनाने के लिए 
           आपका केक बनकर सर्व करने के लिए तैयार है.
   बनाने के लिए 
          Image Credit: iStock
 पूरी रेसिपी के लिए क्लिक करें