Image Credit: istock
अंडे की सफेदी में पोटैशियम, मैग्नीशियम और सोडियम होता है. अंडे की ज़र्दी में विटामिन ए, बी 12, डी, ई और के, और ओमेगा-3 वसा काफी मात्रा में होता है.
Image Credit: istock
ध्यान रखें कि पीला भाग कोलेस्ट्रॉल बढ़ा सकता है, इसलिए दिल के मरीज़ इसे अपने आहार में शामिल करने से पहले डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें.
Image Credit: istock
Image Credit: iStock
अंडे
मक्खन
ब्रेड
Image Credit: iStock
हरी मिर्च
कटे प्याज़
शिमला मिर्च
हरा धनिया
कटे टमाटर
Image Credit: iStock
लाल मिर्च पाउडर
नमक
धनिया पाउडर
गरम मसाला
काली मिर्च पाउडर
हल्दी
अदरक-लहसुन पेस्ट
दो अंडे लेकर उन्हें फेंट लें.
Egg Toast Recipe One
अब अदरक-लहसुन का पेस्ट, हल्दी, काली मिर्च पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला, हरी मिर्च, हरा धनिया और नमक डालकर मिलाएं.
Egg toast recipe two
इसमें दूध डालें और अच्छी तरह मिला लें.
Egg Toast Recipe Three
कटे प्याज़, कटे टमाटर, शिमला मिर्च डालकर मिला लें. इस पेस्ट में ब्रेड को अच्छी तरह डुबो लें.
Egg Toast Recipe Four
अब पैन में मक्खन गर्म करें और ब्रेड के टुकड़ों पर मिश्रण डालकर अच्छी सेंक ले. एग मसाला टोस्ट तैयार है. इसे गर्मागर्म सर्व करें.
Egg Toast Recipe One
और रेसिपीज के लिए
विज़िट करें
Image Credit: iStock