कैसे बनाएं बंदगोभी पुलाव

Image Credit: iStock

मुख्य सामग्री

Image Credit: iStock

हरा धनिया

हरी मिर्च

घी

बंदगोभी

मसाले

Image Credit: iStock

हींग

जीरा

जीरा पाउडर

धनिया पाउडर

अन्य मसाले

Image Credit: iStock

लाल मिर्च पाउडर

नमक

अदरक

हल्दी

स्टेप  1

कड़ाही में घी गर्म कर हींग, जीरा डालकर भूनें.

स्टेप  2

अब इसमें अदरक डालकर भूनें.

स्टेप  3

अब बंदगोभी डालें और अच्छी तरह मिलाएं.

स्टेप  4

इसमें हरी मिर्च, हल्दी पाउडर, नमक डालकर गोभी के नर्म होने तक पकाएं.

स्टेप  5

अब इसमें जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर मिलाकर दो से तीन मिनट तक चलाएं.

स्टेप  6

गर्मागर्म गोभी पुलाव तैयार हैं. यह आपकी डाइट में कैलोरी कम करने और वज़न कम करने में मदद करेगा.

और रेसिपीज के लिए
विज़िट करें

Image Credit: iStock

food.ndtv.com/hindi