Image Credit: iStock

कीटो डोसा रेसिपी

Image credit: Getty

मुख्य सामग्री

प्याज़

नमक

पारमेसान चीज़

बादाम

Image credit: Getty

अन्य सामग्री 

जीरा पाउडर

हींग

हरी मिर्च

बनाने की विधि

बादाम को पानी में 15 मिनट के लिए भिगो दें और इसके बाद उनके छिल्के उतार लें.

बनाने की विधि

बादाम को काटकर टुकडे कर लें और उन्हें पीस लें.

बनाने की विधि

बादाम के पाउडर को एक कटोरे में डालें. इसमें पारमेसान चीज़ भी एड करें.

बनाने की विधि

इसमें नमक, हींग, जीरा पाउडर, प्याज़, हरी मिर्च और ज़रूरत पड़ने पर पानी डालकर मिला लें.

बनाने की विधि

ज़रूरत पड़ने पर और पानी डालें और स्मूद पेस्ट तैयार करें.

बनाने की विधि

नॉन स्ट‍िक पैन को गर्म कर इस पर तेल डालें.

बनाने की विधि

अब पेस्ट, यानी बैटर को चमचे की मदद से बराबर मात्रा में स्प्रेड करें.

बनाने की विधि

कोनों में तेल डालकर सेंकें. कीटो डोसा तैयार है. इसे नारियल चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें.

और रेसिपीज के लिए विज़िट करें

Image Credit: iStock

food.ndtv.com/hindi